लालकुआं
नवरात्र का आज सातवां दिन है और सभी नवरात्र में उपवास कर रहे भक्त माता की पूजा में लीन हैं आज माता के सबसे खतरनाक रूप की पूजा होती है, रात्रि ठीक बारह बजे कालरात्रि की पूजा होती है और मां को कुछ भक्त मदिरा भी चढ़ाते हैं इसके बाद कुंड में बची मदिरा भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित की जाती है, माता के भक्त आज कालरात्रि की पूजा का अनुष्ठान रात्रि में ही करते हैं और माता से मनचाहा वर मांगते हैं आस्था के बल पर विश्वास माता कभी अपने भक्त का टूटने नहीं देती, आओ आज माता के विकराल रूप को नमन करें और नवरात्र के सातवें दिन मां को जितना खुश कर सकते हो उतना उसका स्मरण करें मां सबका कल्याण करने वाली है/
More Stories
बिंदुखत्ता:-राजीव नगर प्रथम में अयोजित श्री रामलीला मंचन का आज हवन और भंडारे के साथ हुआ समापन…
बिंदुखत्ता:- विशाल कलश यात्रा के साथ माँ नंदा सुनंदा मेले की हुई शुरुआत… देंखे VIDEO
बिंदुखत्ता-:बागेश्वर जिले के श्री महंत जूना अखाड़े से शंकर गिरी महाराज पहुंचे वन देवी मंदिर , देंखे क्या बोले महंत VIDEO