बिंदुखत्ता। पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल ने कालिका मंदिर परिसर में जन मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें जन संवाद हुआ और लोगों ने नशे की समस्या और कई समस्याओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने कहा पुलिस को अपराध की सूचना दें और नशे के खिलाप जनजागरुकता लाएं। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिए अपना नंबर सार्वजनिक किया। क्षेत्राधिकारी से लोगों ने कहा कि शाम होती ही शराब पीकर लोग जहां गांव का माहौल खराब करते हैं वहीं शाम होते ही शराब तस्कर सक्रिय हो जाते हैं जिससे छोटे छोटे बच्चे तक नशे में डूबने लगे हैं। लोगों ने कहा स्मैक तस्कर व चरस तस्करों ने भी बिंदुखत्ता को अपना सुरक्षित अड्डा बना लिया है। जनता ने कहा अपराधी टूटी पुलिया से क्षेत्र में आते हैं जिससे वह आंतरिक मार्ग से खुलेआम तस्करी को अंजाम दे रहे हैं इसलिए टूटी पुलिया पर एक चैकिंग पार्टी को बिठाया जाए जिससे उधम सिंह नगर से आने वाले व उत्तर प्रदेश से आने वाले अपराधी को रोका जा सके। इसके अलावा इंटर कालेज के बाहर छुट्टी और इंटरवेल में पुलिस गश्त लगाई जाए। बिंदुखेडा इंटर कालेज के बाहर इंटरवल और छुट्टी के समय मनचले छेड़ छाड़ करते हैं। इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस स्टाफ बिंदुखत्ता को सुविधाएं दी जाएं जिससे वह कार्य सराहनीय कर सकें। जनता की बात सुनने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने कहा पुलिस जनता की सेवा के लिए है इसलिए जनता अपराध की सूचना पुलिस को दे। उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति बाहरी व्यक्ति को शरण देने से पहले उसका पुलिस सत्यापन करवाए इसमें तनिक सी भूल बीस हजार तक का चालान करवा सकती है। सीओ ने कहा किरायेदार का सत प्रतिशत सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। कोतवाल डी आर वर्मा ने कहा पुलिस जनता की समस्या का बिंदुवार समाधान करेगी मित्र पुलिस अच्छे लोगों के साथ मित्र वाला व्यवहार करेगी और अपराधी के साथ शत्रु वाला इसलिए कोई भी अपराधी बचेगा नहीं। लोगों ने कोतवाल से कहा क्षेत्र में ऑन लाइन शराब की तस्करी को तत्काल रोका जाए। उन्होंने कहा अपराधी सुधर जाएं वरना पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि वह नशे के खिलाफ और बाहरी लोगों के बिना सत्यापन रहने पर अंकुश लगाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाएं भी मौजूद रहीं।
More Stories
बिंदुखत्ता:-राजीव नगर प्रथम में अयोजित श्री रामलीला मंचन का आज हवन और भंडारे के साथ हुआ समापन…
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO