
बिंदुखत्ता। देवभूमि श्री राम लीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही लीला में आज अंगद रावड़ संवाद देखने लायक रहा। इस अवसर पर अतिथि आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन सचिव चंद्र शेखर पाण्डेय ने कहा भगवान राम के आदर्श पर चलकर समाज को अच्छी दिशा दी जा सकती है।

कमेटी अध्यक्ष ने अतिथि श्री पाण्डेय का स्वागत किया। इसके अलावा प्रेस क्लब अध्यक्ष व संपादक (दूरगामी नयन) जीवन जोशी का भी स्वागत किया गया। कमेटी के पदाधिकारियों में अध्यक्ष प्रकाश उतराखंडी, प्रबंधक गोपाल बोरा ने अतिथि बतौर पहुंचे सम्मानित लोगों को राम नाम का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।




More Stories
नैनीताल:-SSP ने किया तबादला, लालकुआँ को मिला नया SSI…
बिंदुखत्ता:-बेसहाय और घायल गौवंश/बेजुबानों की सेवा के लिए आगे आए स्थानीय युवक, विधायक ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन…
शिक्षा समाचार(बधाई) : CBSE की परीक्षा में लालकुआँ, बिंदुखत्ता के मेधावियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, आप भी दीजिये बधाई….