Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता:राजीव नगर प्रथम दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में उत्पादकों को किया गया बोनस वितरण, समिति ने किया प्लास्टिक का बहिष्कार…

खबर शेयर करें -
पुरस्कार प्राप्त करते उत्पादक

बिंदुखत्ता। यहां राजीव नगर प्रथम दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में उत्पादकों को बोनस वितरित किया गया। इस अवसर पर समिति ने प्लास्टिक के बर्तनों को बहिष्कार कर उत्पादकों को अलमुनियम के बर्तन भेंट किए गए। समिति के अध्यक्ष केशर सिंह देवलिया ने अपने संबोधन में कहा कि समिति उत्पादक हित में जो बेहतर होगा वो करेगी। उन्होंने समिति के उत्पादकों को दीपावली ,भईया दूज की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि समिति का हर सदस्य समिति का मालिक है।

सुपर वाइजर मोहन जोशी को पुरस्कार देते समिति अध्यक्ष

इस दौरान संघ सुपर वाइजर मोहन जोशी, सचिव लक्ष्मण अधिकारी, जीवन खर्कवाल, मोहन अधिकारी, भारत अधिकारी, हरीश गुर्रानी, पूर्व डायरेक्टर पत्रकार जीवन जोशी, नैन सिंह ,दीपक पाठक सहित सैकड़ों उत्पादक उपस्थित रहे। समिति द्वारा प्लास्टिक के उपहारों का बहिष्कार करने पर उत्पादकों ने समिति के अध्यक्ष केशर देवलिया व उनकी बोर्ड को बधाई दी है।

पत्रकार जीवन जोशी को सम्मानित करते समिति के पदाधिकारी

समिति ने दुग्ध उत्पादक व समिति के पूर्व डायरेक्टर पत्रकार जीवन जोशी को मान्यता प्राप्त पत्रकार होने पर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष केशर देवलिया ने कहा कि उनको गर्व है कि उत्तराखंड सरकार ने बिंदुखत्ता के पहले पत्रकार को मान्यता देकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर उत्पादकों ने मूल्य बढ़ाने, पशु आहार का अनुदान नहीं आने सहित कई समस्याओं को एजीएम में उठाया।

Ad
Ad
Ad
Ad