लालकुआं। नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने दूरगामी नयन से प्रेस वार्ता में कहा कि वह विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है और हर वार्ड में विकास कार्य तेजी के साथ किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि लालकुआं को बाईपास बस अड्डा की दरकार है उन्होंने कहा उनके कार्यकाल में गरीबों को घर वितरित हुए यह उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा वह जनता के सपनों को साकार करने के लिए लगातार वार्डों का भ्रमण करते हैं। उन्होंने कहा हर वार्ड की समस्या का समाधान किया जा रहा है, नालियों में जाल बिछा दिया है और भी कई काम प्रस्तावित हैं जिनको जल्द पूरा करने का प्रयास चल रहा है।
उन्होंने कहा वह सरकार से मांग करते हैं कि राजधानी देहरादून जाने के लिए यूपी के मार्गों से होकर देहरादून जाना पड़ता है इसलिए उत्तराखंड सरकार ऐसी योजना लाए कि राज्य की जनता कहीं से भी देहरादून जाए तो उसे अपने ही प्रदेश की सड़कों से जाने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके काम पर पूरा भरोसा है जिसका फल आने वाले नगर पंचायत चुनाव में जनता उन्हें पुनः अध्यक्ष बनाकर देगी जिससे वे निरंतर लालकुआँ नगर को विकास की ओर अग्रसर कर सकें ।
More Stories
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस रेलगाड़ी सेवा का हुआ शुभारंभ, केंद्रीय राज्य मंत्री व विधायक ने जताया केंद्र का आभार, देंखे VIDEO
लालकुआं रेलवे स्टेशन को मिली करोड़ो की सौगात, प्रधानमंत्री ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन… देंखे क्या बोले विधायक और सांसद… VIDEO