Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा रहूँगा तत्पर, प्रेस वार्ता में बोले अध्यक्ष लालचंद्र सिंह… (VIDEO)

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने दूरगामी नयन से प्रेस वार्ता में कहा कि वह विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है और हर वार्ड में विकास कार्य तेजी के साथ किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि लालकुआं को बाईपास बस अड्डा की दरकार है उन्होंने कहा उनके कार्यकाल में गरीबों को घर वितरित हुए यह उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा वह जनता के सपनों को साकार करने के लिए लगातार वार्डों का भ्रमण करते हैं। उन्होंने कहा हर वार्ड की समस्या का समाधान किया जा रहा है, नालियों में जाल बिछा दिया है और भी कई काम प्रस्तावित हैं जिनको जल्द पूरा करने का प्रयास चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस.... देंखे VIDEO

उन्होंने कहा वह सरकार से मांग करते हैं कि राजधानी देहरादून जाने के लिए यूपी के मार्गों से होकर देहरादून जाना पड़ता है इसलिए उत्तराखंड सरकार ऐसी योजना लाए कि राज्य की जनता कहीं से भी देहरादून जाए तो उसे अपने ही प्रदेश की सड़कों से जाने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके काम पर पूरा भरोसा है जिसका फल आने वाले नगर पंचायत चुनाव में जनता उन्हें पुनः अध्यक्ष बनाकर देगी जिससे वे निरंतर लालकुआँ नगर को विकास की ओर अग्रसर कर सकें ।

Ad
Ad